तीर्थस्थलों पर दुर्व्यवस्था
माता
वैष्णो देवी तीर्थस्थान के प्रबंधकों का कहना है कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
घटती जा रही है. 70 और 80 के दशकों में माता वैष्णो देवी के
श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी होती थी कि गुफा का द्वार छोटा पड़ने लगा था.
अब
परिस्थितियां बदल गयी हैं. पिछले कुछ वर्षों में आई प्राकृतिक आपदाओं की वजह से
बहुत कम श्रद्धालु तीर्थ स्थानों पर जाने का साहस कर पाते हैं. बद्रीनाथ - अमरनाथ की
यात्राएं सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों में कमियों के कारण कष्टप्रद सिद्ध हो रही हैं.
दूसरी
तरफ शिर्डी के साईं बाबा
के पास दिन-प्रतिदिन
भीड़ बढ़ रही है. परन्तु आलोचक महापंडित ये जानना चाहते हैं कि साईं बाबा कौन से समाज
के थे. और संघ के प्रधान सचिव का कहना कि 2019 तक
राम मंदिर बनाने का बहुत अच्छा सुअवसर है.
NARMADA's eSINGLES ARE AVAILABLE
Narmada’s eSingles are available on Newshunt App. Click on
the link to download the book.
Subscribe to:
Posts (Atom)